छत्तीसगढ़

पंडरिया:ब्लाक के ग्राम दामापुर बाजार में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न

पंडरिया- खेल कूद में बच्चों को विशेष रुचि बच्चों में जगाने की एवम् छात्र छात्राओं को स्वस्थ शरीर स्वस्थ बुद्धि आपसी तालमेल के उद्देश से बड़े जोर से दामापुर में जोन स्तरीय आयोजन किया गया जिसमे आस पास के आठ संकूल संकुल के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा हुआ।प्रतियोगिता में सभी संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे शामिल हुए।बच्चों के बीच खो खो, कबड्डी, रस्सा कशी, रिले रेस, घड़ा दौड़ लंबी कूद, त्रितंगी दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, 100 200 मीटर दौड़ आदि खेलों में सभी बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी सेवा राम कुर्रे जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया तुलस कश्यप जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए अध्यक्षता दामापुर सरपंच श्री सफील खान जी एवम् क्षेत्रीय जनपद सदस्य अश्वनी यदु की गई वही श्री सेवा राम कुर्रे जी के द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय कदम है। जिससे बच्चों को ऊर्जावान बनाकर सफलता की ओर अग्रसर करने, प्रोत्साहन करने, स्वास्थ्य स्थिति में सुधार, अनुशासन, सहयोग व सामाजिकता की भावना का विकास करने आदि उद्देश्यों के लेकर आयोजित किया गया है। बच्चो ने अभूतपूर्व खेल का प्रदर्शन किया। इस के पश्चात यह सभी बच्चे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जोन से एक टीम बनाकर प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे।इस कार्यक्रम मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बनर्जी जी, पंच श्री फिरोज खान जी, श्री रमेश घृतलहरे जी श्री ललित साहू जी श्री उमेंद यादव जी पूर्व उपसरपंच श्री धनवा बनर्जी जी संकूल प्रभारी श्री जिनेंद्र बनर्जी जी संकुल समन्वयक श्री सुरेंद्र नेताम जी एवं ग्रीन जोन के समस्त संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button