सेवादल का गठन डाॅ. हार्डिकर ने 23 दिसबंर 1923 में किया
छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने कैम्प-1 नेहरू चैक में राष्ट्रीय सेवादल कांग्रेस के द्वारा आयोजित मासिक ध्वजारोहण के मुख्यअतिथि ने नेहरू जी की प्रतिमा में माल्यअपर्ण कर ध्वजारोहण किया और कांग्रेस के वरिष्ठ व समर्पित साथी मेघनाथ ठाकुर का सम्मान किया।
कुरैशी ने झण्डे के महत्व को बताते हुए कहा कि सन् 1923 में 23 दिसबंर को डाॅ. हार्डिकर जी ने हिन्दुस्तानी सेवादल के नाम से गठन किया और कांग्रेस के बताये हुये कार्यक्रमों में निरन्तर भाग लेते रहे इस झण्डे को फहराने के लिए देश के हजारों लाखों लोगों ने कुर्बानी दी. जब कहीं आज 15 अगस्त 26 जनवरी को लाल किले में झण्डा फहराया जा रहा है पं0 जवाहर लाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी देश के आंदोलन में सेवादल के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संघर्ष करते रहें आज पुरे देश में सेवादल द्वारा प्रतिमाह ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रहा है ताकि आने वाली पीढि राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और कुर्बानी को समझे।
कार्यक्रम का संचालन सज्जन दिक्षित ने किया आभार प्रदर्शन अब्दुल कादिर सिद्धिकी,सज्जन प्रसाद दीक्षित, मेघनाथ सिंग, अब्दुल कादिर सिद्धिकी, जवाहर लाल, अरूण ठवाकर, अब्दुल जब्बार, मृत्युजंय भगत, अखिलेश श्रीवास्तव, संजय लाखे, डोमा प्रसाद, अरूण, ओमप्रकाश ढीमर, संतोष सिंह, गुरदीप सिंह, दीदार भाई, रघुबीर, एस. दिलीप कुमार, दिलेश्वरी साहू, शांति देवी, विद्या देवी, कुमारी शिवारे, सुमन लहरी, सीता लहरी, सरिता देवांगन, रीता गुप्ता, सुशीला सिन्हा, कंचन देवी, कौशल्या बाई देवांगन, चित्ररेखा, बुध्ंातीन साहू, विमला बाई, सुखबती सिन्हा, ओम बाई, पुष्पा, इन्दू देवी कुशवाहा, देवेन्द्र।