Uncategorized

ब्लास्ट फर्नेस आठ महामाया ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन किया

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का नया और अत्याधुनिक तथा 2.8 मिलियन टन प्रति वर्ष हॉट मेटल उत्पादन क्षमता वाला ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने अपने ही दैनिक उत्पादन के आँकड़े में इजाफा करते हुए 08 जनवरी, 2019 को 6620 टन हॉट मेटल का दैनिक उत्पादन के आँकड़े को प्राप्त कर लिया। इसके पूर्व ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 25 दिसम्बर, 2018 को 6512 टन हॉट मेटल का दैनिक उत्पादन किया था। यह उपलब्धि ऑक्सीजन संवर्धन और पल्वराईज्ड कोल इंजेक्शन के बिना ओपन टॉप लैडल्स में हॉट मेटल हैंडलिंग की मात्रा के मद्देनजर विशिष्ट महत्व रखती है।

 

ज्ञातव्य हो कि 02 फरवरी, 2018 को नये फर्नेस में ब्लोइंग इन किया गया था और ब्लोइंग इन के लगभग 24 घंटे के बाद 04 फरवरी, 2018 को प्रथम हॉट मेटल प्रवाहित हुआ। तब से ब्लास्ट फर्नेस-8 अपने दैनिक उत्पादन दर में तेजी से वृद्धि कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने 18 अक्टूबर, 2018 को अब तक के संचयी हॉट मेटल उत्पादन के 1 मिलियन टन हॉट मेटल के उत्पादन आँकड़े को पार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button