आशाएं(उम्मीद की एक किरण)सेवार्थ संस्थान ने दुतीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया

छत्तीसगढ़ अभनपुर :-भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर जिले के अभनपुर तहसील में सेवार्थ संस्थान आशाएं(उम्मीद की एक किरण) ने कोरोना काल के बाद से गांव-गांव में जाकर निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, संस्थान का उद्देश्य शिक्षा, प्रकृति(शुद्ध वातावरण) और समाज है,जिसमे खास अभी के समय मे निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा,जिसमे संस्थान में योगाचार्य भी है जो शांतिकुंज(हरिद्वार)से योग की शिक्षा ग्रहण करके आये हुये है,दिव्यांश राज धनकर ने बताया कि आज के समय मे लोगो को बीमारियों से मुक्त करना और केमिकल युक्त दवाओं से दूर करना अत्यंत आवश्यक है और हमारे पूर्वजों के भांति आयुर्वेद और जड़ी-बूटियां का उपयोग करना है जो भारत देश मे भारी मात्रा में पाया जाता है,तो इसका लाभ लेना ही है ।आशाएं(उम्मीद की एक किरण) सेवार्थ संस्था ने निशुल्क दो दिवसीय योग शिविर हुआ। अभनपुर के ग्राम बिरोदा में 6 से 7 मार्च तक योग शिविर , इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने भाग लिया और लाभ उठाया। शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ के प्रति सचेत करना है। शिविर में समिति के मुख्य प्रेमदीप साहू,फनेश पाल,चंदन कश्यप,डामेश साहू,उतरा साहू,महेंद्र साहू,लक्ष्मी साहू,चंदन कश्यप,किरण यादव,रजत साहू,गीतांजलि यादव, सुनीता साहू, सुमित तम्बोली, कौशल साहू, जैन पाल, सत्यम पाल, भूपेश ढिढि, नीता साहू, इंद्रजीत, विजय, भूपेश, गोपी, तिलक, भुलेश, तुषार प्रियंका,नीतू,किरण,मुकेश साहू एवम अन्य सदस्य शामिल हुए ।