New Govt Medical Colleges: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन जिलों में इसी सत्र से खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज…
New govt medical colleges will open : भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन जिलों में तीन नए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से खुलने वाले हैं। NMC ने तीनों मेडिकल कॉलेज को 50-50 सीटों पर एडमिशन को मंजूरी दी, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान कर दिया। यानी इस सत्र से सिवनी, मंदसौर और नीमच मेडिकल कॉलेज के 150 सीटें MBBS में बढ़ जाएंगी। वहीं अब प्रदेश में सरकारी कोटे की MBBS में कुल 2425 सीटें हो जाएगी।
नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद ऐसे में इन जिलों के लोगों को इलाज के लिए अब दूसरे जिलों में नहीं जाना होगा। बता दें कि इन जिलों सिवनी, मंदसौर, नीमच में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसे कैबिनेट की बैठक में पास किया गया था। ऐसे में अब इन जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
New govt medical colleges will open: वहीं प्रदेश को एक साथ तीन मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है। सीएम ने बोला कि यह तीनों मेडिकल कॉलेज खुलना प्रदेश के लिए खुशी की बात है। हमारा प्रयास है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो। कुछ जिलों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारियां की जा रही हैं।