Uncategorized
बहाली को लेकर आज धरना

भिलाई। सेक्टर 4 सीटू कार्यालय में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के प्रतिनिधियों के साथ जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र के अटेंडेंट व वार्ड ब्वाय संग बैठक आहूत की गयी। बैठके में बेवजह काम से बैठाए गए अटेंनडेंट को वापस काम पर बहाल करने हेतू रणनीति तय की गई । इसमें यह तय किया गया कि, यदि बातचीत से अटेण्डेन्ट की बहाली पर निष्कर्ष नहीं निकला तो 13 फरवरी को आई आर के समक्ष पूरे दिन धरना करेंगे। ठेकेदारों की मनमानी व बेवजह काम से बैठाना आम बात हो गयी ह। प्रबंधन की नीतियों और ठेकेदारों की दादागिरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र में अटेंडेंट संग यूनियन आई आर के समक्ष 13 फ रवरी को सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे।