छत्तीसगढ़

मंदिरों में चोरी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*थाना तोरवा* *जिला बिलासपुर*
★ *मंदिरों में चोरी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
★दिनाँक 28 जुलाई 24 को तोरवा थानांतर्गत *नष्टी भवानी मंदिर* में अज्ञात चोर के द्वारा दान पेटी को तोड़कर करीब एक हजार रुपये चोरी कर लिया गया था। अज्ञात चोर के द्वारा चिल्लर पैसों को दान पेटी में ही छोड़ दिया गया। रिपोर्ट पर थाना तोरवा द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

★ *पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रजनेश सिंह IPS* के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली श्रीमति पूजा कुमार IPS के सतत निरीक्षण में मुखबिर के द्वारा बताए जाने पर तोरवा पुलिस के द्वारा संदिग्ध *समीर बर्मन पिता पारस , उम्र-19वर्ष, निवासी-शंकर नगर, मोहन बिल्डिंग के पास, तोरवा* को पकड़ा गया।

★संदिग्ध से मनोवैज्ञानिक व तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर संदिग्ध के द्वारा *माँ नष्टी भवानी मंदिर में चोरी करने के साथ साथ दिनाँक 13मई 24 व दिनाँक 09 जून24को *लक्ष्मी नारायण मंदिर की दान पेटी* से क्रमशः *5000* व *7000* रुपए चोरी करना बताया गया।

★ *आरोपी समीर बर्मन* के मेमोरेंडम के आधार पर चोरी की रकम 700रु बरामद किया गया है।शेष रकम को आरोपी के द्वारा खर्च करना बताया गया।

★आरोपी अमीर बर्मन को मंदिर में चोरी करने के आरोप में उक्त तीन अपराधों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

★उक्त कार्यवाही में Asi भरत राठौड़, Hc दुलार साय टोप्पो,आर अजय शर्मा, आर दुष्यंत पटेल, आर जितेंद्र जाधव शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button