Khargone Latest News : नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबे 3 लोग, SDRF की टीम ने सभी के शव निकाले बाहर
खरगोन। Khargone Latest News : मध्यप्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है। कई जिलों में बारिश काल बनकर बरस रही है। वहीं नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। नर्मदा नदी भी उफान पर चल रही है। वहीं खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां नर्मदा नदी में नहाने के दौर 3 लोग डूब गए। SDRF की टीम ने तीनों के शव को बाहर निकाल लिया है। बता दें कि तीनों मृतक इंदौर निवासी बताए गए हैं। ये पूरा मामला महेश्वर थाना क्षेत्र का है।
मध्यप्रदेश में भारी बारिश
Khargone Latest News मध्य प्रदेश में मानसून के साथ अलग अलग स्थानों पर एक्टिव मौसम प्रणालियां की सक्रियता के चलते अगस्त के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।मौसम विभाग ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी को लेकर ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार से लेकर शनिवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है।