सीपत पुलिस के तत्परता से ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।

सीपत पुलिस के तत्परता से ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
आरोपियो भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पर
गिरफ्तार आरोपी
1.दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा पिता स्व राजेंद्र वर्मा उम्र 23 साल निवासी नवाडीह भुंजीपारा सीपत
- राज कुमार निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर उम्र 19 साल निवासी नवाडीह चैक सीपत
बरामद संपत्ति – ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 6744 कीमती 40 लाख रू
प्रार्थी किरन कुमार सोनझरा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी संजय अग्रवाल ट्रांसपोर्ट बिलासपुर में डायवरी का काम करता है जो दिनांक 17.08.2025 को कोरबा से ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 6744 में कोयला लोड कर गतौरा कोलवासरी जा रहा था करीब 02.30 बजे नवाडीह चैक सीपत के पास पहूंचा था कि नीला स्कुटी क्रमांक सीजी 10 बीपी 6188 में सवार दो व्यक्ति, स्कुटी को बीच रोड में खडी कर ट्रेलर को रोक दिये जिससे प्रार्थी डर कर हेल्फर साईड का दरवाजा खोलकर निचे उतरकर भाग गया है सुबह करीब 05.00 बजे नवाडीह चैक जाकर देखा तो उक्त ट्रेरल नही था। ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएफ 6744 कीमती करीब 40 लाख रू को नीला स्कुटी क्रमांक सीजी 10 बीपी 6188 में सवार दो व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर अज्ञात आरोपी को तत्काल धर पकड करने की दिशा निर्देश पर थाना सीपत द्वारा तत्काल टीम तैयार कर दो अज्ञात स्कुटी चालक का पतासाजी किया गया जो दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा का होना पता चला जिसे हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को राज कुमार निर्मलकर के साथ मिलकर रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया, एवं आरोपी दुर्गेश वर्मा द्वारा ट्रेलर को चोरी कर ले जाते समय सीपत चैक के चबुतरा एवं मोहन गोस्वामी के घर के दिवार को एक्सीडेंट कर दिया गया है जिससे चबुतरा एवं दिवाल क्षतिग्रस्त हो गया है, आरोपी गण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।