Uncategorized

Chhattisgarh teacher bharti update: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया! ST आयोग पहुंचे अभ्यर्थी, रुकी हुई है 12489 पदों पर भर्ती

रायपुर।  chhattisgarh teacher bharti update साल 2023 में 12 हजार 489 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन आचार संहिता के कारण इस प्रक्रिया पर रोक लग गई थी।अब एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है। इसी को लेकर आज एसटी आयोग के सामने अपनी मांगों को लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग और भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की है।

गौरतलब है कि बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए अब भाजपा की नई सरकार इस मुद्दे का समाधान निकालने के प्रयास में है। कांग्रेस के शासनकाल में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं।

read more:  ‘तैयार हो जाइए..PM राहुल गांधी का दौर आने वाला है’! INDIA जल्द सरकार बनाएगा, गौरव गोगोई का बड़ा बयान

पूर्ववर्ती सरकार ने बस्तर और सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। उनके कार्यकाल के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और आचार संहिता लागू होने के कारण इसे रोकना पड़ा। इसके अलावा, कांग्रेस के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं। जिससे अभ्यर्थियों का भरोसा टूटा है।हालांकि भाजपा ने अभ्यर्थियों की मांगों को गंभीरता से लिया है। भाजपा का मानना है कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।

भाजपा सरकार ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को ठीक करने का वादा किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की सरकार के दौरान भर्ती प्रक्रिया में देरी और भ्रष्टाचार के कारण अभ्यर्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने वादा किया है कि वे इस प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे, जिससे योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। भाजपा ने सत्ता में आते ही भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

read more: रायपुर महापौर एजाज ढेबर पर एक और FIR दर्ज करने की मांग, विधायक रिकेश सेन ने जारी किया वीडियो 

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों की मांग और चिंता वाजिब है। भाजपा ने सत्ता में आते ही इस दिशा में कदम उठाए हैं और प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने का वादा किया है। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा की सरकार कैसे अपने वादों को पूरा करती है और राज्य के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करती है।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button