Uncategorized

Wayanad landslide Latest Update: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 84, सरकार ने घोषित किया दो दिन का शोक

वायनाड : Wayanad landslide Latest Update: केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 84 लोगों की मौत हो गई है। इस त्रासदी का मुद्दा देश को दोनों सदनों में भी उठा। कांग्रेस सासंद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एलान किया है कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। केरल सरकार ने वायनाड में भूस्खलन की घटना में कम से कम 84 लोगों की मौत हो चुकी है। पिनाराई विजयन सरकार ने आज और कल राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है।

वायनाड भूस्खलन पर भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा, “यह एक दुखद और शोकाकुल घटना है। मेरी संवेदना उन सभी के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे इस बात की भी चिंता है कि 100 से अधिक लोग लापता हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम से बात की है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुझे पता है कि सेना और वायुसेना बचाव अभियान में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Pavel Durov Sperm Donation: ये करोड़पति शख्स है असल जिंदगी का ‘विकी डोनर’.. स्वीकारा ‘मैं 100 से ज्यादा बच्चों का जैविक पिता’.. कहा खुद पर गर्व है

पीएम मोदी ने जताया दुःख

Wayanad landslide Latest Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद मिलने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड में कुछ जगहों पर भूस्खलन की खबर से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है और जो घायल हुए हैं, मैं उनके शीर्ष स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।

वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 84 हुई, अब तक कुल 116 लोग घायल हुए हैं: केरल के राजस्व मंत्री कार्यालय

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button