सिरगिट्टी पुलिस ने जुआ खेलने वाले जुवाडियो पर की बडी कार्यवाही
थाना सिरगिटटी
अपराध क्रमाकं 527/2024 धारा 3(2) जुआ एक्ट
⚡ सिरगिट्टी पुलिस ने जुआ खेलने वाले जुवाडियो पर की बडी कार्यवाही
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
⚡आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।
⚡आरोपियो के कब्जे से 60,200 रुपये जप्त किया गया ।
नाम आरोपी – 1 विकास वर्मा पिता दिलीप सिंह वर्मा उम्र 24 साल निवासी बछेरा पारा बदगद झाड के पास थाना तिफरा थाना सिरगिटटी
2. राजेश साहू पिता गोर्वधन साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम भैरोनगर थाना सिरगिटटी
3. दुर्गेश गुप्ता पिता परसराम गुप्ता उम्र 50 साल निवासी महाराणा प्रतात नगर थाना सिविल लाईन
4. दुर्गेश कश्यप पिता शिवकुमार उम्र 32 साल निवासी हाई स्कूल के पास तिफरा थाना सिरगिटटी
5. रवि भोई पिता मुन्ना भोई उम्र 28 साल निवासी तिफरा कालिका नगर थाना सिरगिटटी
6. प्रदीप रजक पिता केशव रजक उम्र 32 साल निवासी सब्जी मंडी गेट के सामने तिफरा थाना सिरगिटटी
7. विशाल दुबे पिता उत्तम दुबे उम्र 32 साल निवासी बाजार चौक स्टेश्नरी के पास तिफरा थाना सिरगिटटी
मुखबीर सूचना मिला की श्रीराम सर्विसिंग सेन्टर के पीछे तिफरा मे कुछ जुआडियान रुपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर जाकर घेरा बंदी कर पकडा 1 विकास वर्मा 2. राजेश साहू 3. दुर्गेश गुप्ता 4. दुर्गेश कश्यप 5. रवि भोई 6. प्रदीप रजक 7. विशाल दुबे को पकडा गया तथा आरोपियो के कब्जे से तथा फड से जुमला रकम 60200 रुप्ये जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर विरेन्द्र धनकर , विजय कुमार शर्मा , आरक्षक- चंद्रकांत निर्मलकर , विनोद कुमार सूर्यवंशी, रवि शंकर यादव, ऋषि , सतीश भई , देवेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।