सड़क में भवन निर्माण सामग्री भण्डारित करने पर जब्त होगी सामग्री- कलेक्टर डाॅ. भुरे खराब सड़कों का मरम्मत का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश
सड़क में भवन निर्माण सामग्री भण्डारित करने पर जब्त होगी सामग्री- कलेक्टर डाॅ. भुरे
खराब सड़कों का मरम्मत का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण और विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि सड़क में भवन निर्माण सामग्रियों का भण्डारण कर दिया जाता है जिसके कारण यातायात प्रभावित होता है और जनधन की हानि हो सकती है इसे देखते हुए उन्होने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सड़क में भण्डारित भवन निर्माण सामग्री को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में डाॅ. भुरे ने जिले में निर्मित विभिन्न सड़कों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु के समय कई सड़कें खराब हो गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने मरम्मत योग्य सड़कों का मरम्मत का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिला अस्पताल और जिला कलेक्टोरेट परिसर में आम लोगों के लिए खान पान हेतु कैंटिन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिला अस्पताल और कलेक्टोरेट परिसर में आम लोगों के लिए कैंटिन प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कैंटिन कार्य के आबंटन में स्व सहायता समूह की महिलाओं और दिव्यांग लोगों को प्राथमिक देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने मुख्यमंत्री जनचैपाल भेंट मुलाकात और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रता अनुसार शासकीय नौकरी देने हेतु की जा रही सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और उन्होने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित और पात्र युवाओं का सर्वेक्षण पश्चात सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रता के अनुसार शासकीय नौकरी दिया जा सके। बैठक में उन्होने 29 एवं 30 नवम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल के संबंध में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कहा कि लोगों में नशा करने की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसकी रोकथाम एवं लोगों को समझाइश देने के लिए जिला चिकित्सालय के समीप नशा मुक्ति केंद्र स्थापना के लिए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100