Non Veg Food in Vande Bharat Express: सावन में वंदे भारत एक्सप्रेस में परोस दिया वेज की जगह नॉनवेज खाना, यात्री ने वेटर को जड़ा तमाचा, वायरल हुआ वीडियो
हावड़ा: Non Veg Food in Vande Bharat Express पूरा देश सावन के महीने में शिव भक्ति में डूबा हुआ है। लाखों लोग पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के दरबाद पहुंचकर जल चढ़ा रहे हैं। लेकिन इस बीच सावन के महीने में ट्रेन में नॉनवेज खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये घटना मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Non Veg Food in Vande Bharat Express मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में वेटर ने एक यात्री को गलती से वेज की जगह नॉनवेज खाना परोस दिया। यात्री को इस बात का अहसास तब हुआ जब उसने खाने के पैकेट को गोर से देखा। सावन के महीने में वेटर की इस हरकत को देखकर बुजुर्ग यात्री भड़क गया और उसने वेटर को दो तमाचे जड़ दिए। बताया जा रहा है कि ये घटना 26 जुलाई की है।
वायरल वीडियो में बाकी पैसेंजर्स को बुजुर्ग यात्री से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। कुछ लोग यह कहते सुने जा सकते हैं कि यात्री को वेटर से माफी मांगनी चाहिए। खाने के पैकेट पर बने चिह्न को लेकर एक शख्स कहता है कि ‘यह कहां लिखा हुआ है? आपने इसको क्यों मारा? इतना उमर हो गया है!’ इस बीच, वेटर काफी माफी मांगते हुए नजर आता है। मौके पर एक पुलिसकर्मी भी तैनात है जो मामले को सुलझाने में लगा है।
इसी घटना का एक और वीडियो क्लिप सामने आया है। इसमें वंदे भारत ट्रेन में सवार दूसरे यात्री बुजुर्ग व्यक्ति से वेटर से माफी मांगने के लिए कहते नजर आते हैं। कपिल नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गलती से मांसाहारी खाना परोसने पर एक व्यक्ति ने वेटर को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, बाकी यात्री वेटर के समर्थन में खड़े हो गए।’ वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लोगों को सही चीजों के लिए खड़े होते देख अच्छा लगा। यह दुर्लभ घटना है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नेतागिरी और गुंडागर्दी के खिलाफ आम लोगों को आवाज उठाते हुए देखकर अच्छा लगता है। समाज को सत्ता संघर्ष का खेल का मैदान नहीं बनने देना चाहिए।’
A person slapped a waiter for mistakenly serving him non-vegetarian food. Others came to support the waiter.#KaleshOfVandeBharatpic.twitter.com/eQTQdLMewU
— Kapil (@kapsology) July 29, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो