विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक दिसम्बर से मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक दिसम्बर से मिलेगी निःशुल्क कोचिंग
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 01 दिसम्बर से निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। निःशुल्क कोचिंग पड़ाव चैक के नजदीक संचालित बीआरसाव शासकीय बहु. उच्चतर माध्यमिक शाला में दी जाएगी। निःशुल्क कोचिंग चयनित पात्र अभ्यर्थियों को 60-60 के तीन बैच में दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में बारहवीं और उससे अधिक शैक्षणिक अर्हताधारक अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देने के लिए जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वरूप जिला रोजगार अधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये थे। आवेदन पत्रों की जांच उपरांत चयनित आवेदकों को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100