Uncategorized

HDFC Bank New Rule: इस बैंक के करोड़ों ग्राहकों को जोरदार झटका! 1 अगस्त से बदलने जा रहे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

HDFC Bank New Rule: नई दिल्ली। जुलाई का महीना खत्म होने में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं, फिर नए महीने यानि अगस्त की शुरुआत हो जाएगी। जैसा की आप जानते हैं कि हर महीने की 1 तारीख को फाइनेंस से जुड़े कई नियमों में बदलाव होते हैं।  इनमें से एक बदलाव का असर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों पर भी पड़ने वाला है।  दरअसल,  बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों से अब थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर रकम का 1% चार्ज वसूला जाएगा, जिसकी अधिकतम लिमिट 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन है। बता दें कि PayTM, CRED, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर रेंटल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

Read More : Mahindra Thar Roxx: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर Roxx, कंपनी ने जारी किया धमाकेदार टीजर 

50 हजार से ऊपर लेनदेन पर लगेगा शुल्क 

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन की बात की जाए तो 50 हजार से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। वहीं,  50 हजार से अधिक के लेनदेन के लिए 1% शुल्क लिया जाएगा। फ्यूल ट्रांजैक्शन की बात करें तो 15,000 रुपए से अधिक के लेनदेन के लिए 1% शुल्क लिया जाएगा। इससे कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।  प्रति लेनदेन पर 3000 रुपए की लिमिट है। हालांकि, बीमा लेनदेन को इन शुल्कों से छूट दी गई है।

Read More : Kriti Sanon Boyfriend: करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही एक्ट्रेस कृति सेनन! बर्थडे पार्टी की तस्वीरों ने खोला राज 

एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर कितना चार्ज

बता दें कि इंटरनेशनल एजुकेशन पेमेंट को इस शुल्क से बाहर रखा गया है। वहीं, स्टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक पर रिवार्ड भुनाने वाले ग्राहकों से 50 रुपए का चार्ज लिया जाएगा। वहीं, रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों से प्रति माह 3.75 प्रतिशत चार्ज लिया जाएगा। यह ट्रांजैक्शन की तारीख से तब तक लागू रहेगा जब तक कि बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाता।

Read More : CG Anganwadi Bharti 2024: 12वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली भर्ती, बेहद नजदीक है अंतिम तारीख, ऐसे करें अप्लाई

क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदले

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-EMI विकल्प का लाभ उठाने के लिए 299 रुपए तक EMI प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। इसके अलावा HDFC बैंक ने टाटा न्यू इन्फिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए नियम बदल दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button