Morena Firing: जमीनी विवाद को लेकर आपस में भीड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूंसे, महिला सहित पांच लोग घायल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/2907-MOR-MARPEET-NF1-hqQMhw-780x470.jpeg)
मुरैना। Morena Firing: मुरैना जिले जिले के डाकू पान सिंह तोमर के गांव में फिर एक बार जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग और लाठी डंडे चले,जमीन को लेकर के मुरैना में विवाद देखने को मिला है। दरअसल मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र के भिडोसा गांव का बताया जा रहा है, जहां एक ही समाज के दो गुटों में जमीन को लेकर के विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से महिला सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बताया जा रहा है कि,अरविंद तोमर ने दो दिन पहले ही इस विवादित जमीन का पुलिस और प्रशासन की अगुवाई में सीमांकन कराया,लेकिन लवकुश तोमर और उनके परिजन राजस्व विभाग के इस सीमांकन को मानने को तैयार नहीं थे। यही वजह है कि अरविंद और उसका भाई राजू सीमांकन के बाद खेत पर हल चलवाने के लिए पहुंचे थे, तभी लवकुश और उसके परिजनों ने पहुंचकर अचानक से फायरिंग शुरू कर दी,उसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे।
Morena Firing: इस पूरे घटनाक्रम में दोनों ओर से महिला सहित पांच लोग घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिहोनिया थाना पलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में एक वर्ष पहले भी इसी जमीन को लेकर के विवाद हो चुका है,वही पूरे मामले को लेकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद्र ठाकुर का कहना है कि जमीन को लेकर के दो विवाद हुआ है,जिसमें सिहोनिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।