छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने निर्वाचन के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री का दर निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों की ली बैठक

कलेक्टर ने निर्वाचन के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री का दर निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों की ली बैठक

कवर्धा 21 अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न प्रयोजनों में की जाने वाली व्यय का दर निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान विभिन्न सामाग्री आदि के दरों का निर्धारण के लिए अनुमोदन के लिए रखा गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह बिसेन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की जाने वाली व्यय का हिसाब रखना जरुरी होता है। चुनाव प्रचार के दौरान की जाने वाली व्यय पार्टी के खाते में जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टी, अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के प्रचार-प्रसार, वाहन, भोजन, नाश्ता, डेकोरेशन, लाइट, माइक आदि पर निगरानी दल की सतत नजर रहेगी। इसके लिए टीम गठित की जा चुकी है। अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता समस्त प्रकार के आहरण एवं व्यय का भुगतान बैंक के माध्यम से करेंगे तथा इसके लिए अभ्यर्थी द्वारा पृथक से खाता खोला जाएगा। बैंक द्वारा अभ्यर्थियों को बैंक खाता से राशि आहरण के लिए बैंक द्वारा चेक उपलब्ध कराएं जाएंगे। आहरित की जाने वाली राशि का तिथिवार ब्यौरा अद्यतन करते हुए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल को उपलब्ध कराएंगे।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक के दौरान उपयोग में लाए गए वस्तुओं, प्रचार सामाग्री, भोजन, नास्ता, टेंट आदि की दर सूची सभी दलों को उपलब्ध कराते हुए उनसे कहा कि सामग्री की दर बाजार भाव से उपलब्ध कराया गया है इसमें बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूची में छूटे हुए नाम को भी जोड़ सकते हैं। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button