छत्तीसगढ़

बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया साईकिल वितरण

बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने किया साईकिल वितरण
राजा ध्रुव। जगदलपुर – बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने शा. उ. मा. वि. पोटानार में छात्राओं को निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया साथ ही सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालिकाओ के शिक्षा के प्रति गंभीर है सुविधाओं के अभाव में कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। साईकिल वितरण में शा.उ.मा.वि.पोटानार में 75 शासकीय हाई स्कूल रान सरगीपाल में 09,शासकीय हाई स्कूल छापर भानपुरी में 22, छात्राओ को साईकिल दिया गया
इस दौरान चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम , गणेश कावडे, बाबू लाल बघेल, सरपंच पोटानार रेनी मौर्य, वीरेंद्र गुप्ता फोटका राम, धरमू, मंधर गोयल, संतोष , खंड शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल बीआरसी अजय शर्मा व समस्त शिक्षक छात्रा छात्राएं उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button