UP Deputy CM May Resign : यूपी में राजनीतिक हलचल तेज..! दोनों डिप्टी सीएम दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा? रेस में इन नेताओं के नाम शामिल..

नई दिल्ली। UP Deputy CM May Resign : उत्तरप्रदेश की राजनीति में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यूपी के राजनीति से हाईकमान भी नाखुश है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में बीजेपी में पार्टी में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। जिस वजह से आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा कि अब हाईकमान ही यूपी में बीजेपी नेताओं की नाराजगी को दूर करेगा। इस बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं।
क्या दोनों डिप्टी सीएम देंगे पद से इस्तीफा?
UP Deputy CM May Resign : यूपी में इस समय राजनीतिक हलचल तेज है। ऐसे में बीजेपी को बड़ा कदम उठाना ही होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीकांत वाजपेई व स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव मौर्या की जगह लक्ष्मीकांत बाजपेयी व स्वतंत्र देव सिंह डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।
यूपी सीएम को बदले जाने की अफवाहें
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चाएं भी चली थी। हालांकि यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपी की सियासी हलचल और सीएम योगी को पद से हटाने की चर्चा को खारिज कर दिया था। बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि राज्य में सीएम को बदले जाने की कोई चर्चा या बात नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं आए लेकिन अब हम पूरी तैयारी के साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं।
वहीं इस बैठक से पहले एक बड़ी खबर भी सामने आई है, यूपी में परोक्ष बगावत करने वाले धड़े को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की मानें तो यूपी के उपमुख्यमंत्रियों के व्यवहार से हाईकमान नाखुश है। सीएम योगी की बैठकों में उपमुख्यमंत्रियों के शामिल नहीं होने से हाईकमान नाराज बताया जा रहा है। इन बैठकों में गैरहाजरी को हाईकमान अनुशासनहीनता मान रहा है। माना जा रहा है कि अब दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बैठक में यूपी में चल रही तथाकथित कलह पर विराम लग सकता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के मंडल वाइज सांसदों और विधायकों की बैठक कर रहे हैं। हालांकि सीएम योगी की इन बैठको में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल होने नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।