छत्तीसगढ़
ताराशिव में समूह ने रखा श्रद्धांजलि दान पात्र, गरीब परिवार को मिल रही मदद
तिल्दा-नेवरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ग्राम ताराशिव में मोर गांव मोर जिम्मेदारी समूह ने श्रद्धांजलि दान पात्र की व्यवस्था की है। किसी व्यक्ति का निधन हो जाने पर उसके अंतिम संस्कार में आए हुए स्वजनों एवं ग्रामीण स्वेच्छा से सहयोग राशि इस दान पात्र में श्रद्धांजलि स्वरूप डाल डालते हैं। इस राशि से शोकाकुल परिवार को आर्थिक सहयोग मिल जाता है। संस्था के जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह दान पात्र की उन परिवारों के लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है, जो गरीब हैं तथा अपने परिजन के इलाज में बहुत सारा धन खर्च कर चुके होते हैं। इस पहल को गांव में सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। इस व्यवस्था का लाभ सभी समाज के लोग ले सकेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100