महतारी वंदन योजना प्रारंभ होते ही जिले की महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
जिले की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना को बताया कारगार
कवर्धा, 05 फरवरी 2024। महतारी वंदन योजना से उत्साहित महिलाओं ने आवेदन का इंतजार करते हुए आज खुशी से फार्म भरने आंगनबाड़ी केंन्द्रों में पहुंच रहीं है। वहीं ग्राम स्तर पर पंचायतों में महिलाएं फार्म भर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक महिलाओं को फार्म भरने में सहयोग कर रही है। फार्म भरने आ रहीं महिलओं में महतारी वंदन योजना के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को कारगार बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।
हितग्राही श्रीमती संतोषी देवांगन ने बताया कि महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सहायक होगी। उन्होंने बताया कि बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसके लिए प्रति माह पैसे की जरूरत होती है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 01 हजार रूपए मिलने से राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में फार्म भरने आई श्रीमती रंजना ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से हम महिलाओं को संबल मिलेगा। प्रतिमाह 1 हजार रूपए मिलने से आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे हम इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।
हितग्राही श्रीमती आरती झारिया ने बताया कि वह वार्ड 03 कैलाश नगर में निवास करती है। उन्होंने कहा कि साल में 12 हजार मिलने से हम अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते कहा कि महिलाओं के लिए मोदी की गारंटी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उम्मीद की नई किरण लाई है।
श्रीमती लक्ष्मी कंडरा, मीना साहू, लक्ष्मी सारथी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस योजना से महिलाओं को मिलने वाली लाभ से आर्थिक दशा मे सुधार आएगी और कुछ पैसे बचाकर आगामी भविष्य के लिए उपयोग कर सकते है।
महतारी वंदन योजना अंतर्गत विवाहित महिलाओं की पात्रता
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है।