पंचायत चुनाव में शैक्षणिक बाध्यता खत्म, सिर्फ अक्षर ज्ञान काफी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/11/Screenshot_2019-11-25-08-36-27-895_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-अब सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ साक्षर यानी अक्षर ज्ञान होना जरूरी होगा। प्रदेश सरकार ने सरपंच के लिए 8वीं आैर पंच के लिए 5वीं पास होने की बाध्यता खत्म कर दी है। शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। वनमंत्री मोहम्मद अकबर आैर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि पंचायत चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से ही होंगे। पहले भी सरपंच ऐसे ही चुने जाते रहे हैं लेकिन बीच में महापौर आैर अध्यक्षों की तरह अप्रत्यक्ष तरीके से सरपंच चुने जाने की बात आई थी।
अकबर ने बताया कि पंचायतों में अब कोई भी साक्षर चुनाव लड़ सकेगा। पहले पंच के लिए 5वीं आैर सरपंच के लिए 8वीं पास होना जरूरी था। सरपंच चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से ही होगा आैर शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता भी समाप्त की जाएगी।
जब सांसद, विधायक के लिए बाध्यता नहीं तो पंचायत में क्यों
जब सांसद, विधायक, महापौर, नपा अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, पार्षद के लिए पढ़ाई की बाध्यता नहीं, तो सरपंच आैर पंच के लिए क्यों। जब इनके माध्यम से बड़े पदों पर पहुंचकर लोग देश आैर राज्य चला सकते हैं फिर पंचायत चलाने के लिए सवाल उठाए गए। इसीलिए बाध्यता हटाई।-टीएस सिंहदेव, पंचायत मंत्री
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100