Prayer in Mission Hospital: मिशन अस्पताल में हिंदुओं से कराया जा रहा था प्रेयर, धर्मांतरण के आरोप में दो लोगों के खिलाफ FIR

दमोह: Prayer in Mission Hospital देश में इन दिनों धर्मांतण का मुद्दा गरमाया हुआ है। कई राज्यों से लगातार खबरें आ रही है कि मिशनरी वाले धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। हालांकि पुलिस भी ऐसी सूचना मिलने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके ऐसे मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मध्यप्रदेश के दमोह से भी ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां मिशन अस्पताल में हिंदुओं को प्रेयर करया जा रहा है। मिशन अस्पताल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Prayer in Mission Hospital मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर मिशन अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां हिंदुओं को प्रेयर कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां प्रेयर करवाकर हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने धर्मांतरण मामले में अभिजीत लाल समेत एक पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में धर्मांतरण कराए जाने का ये पहला मामला नहीं है, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजधानी भोपाल से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था, जो मिशनरी के पर्चे बांटते हुए पकड़े गए थे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो