छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में उठया CGMSC में हुए करप्शन का मामला* *तत्कालिन सरकार के चलते CGMSC में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर होगी जांच

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में उठया CGMSC में हुए करप्शन का मामला*
*तत्कालिन सरकार के चलते CGMSC में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर होगी जांच।*
*स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा दिया गया जांच का आदेश।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 25/07/2024
रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मानसुन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तत्कालिन कांग्रेस सरकार के शासनकाल में सीजीएमएससी में भारी मात्रा में भ्रष्टाचार और करप्शन का मामला सामने आया था जिसमें दवाईयों, मशीनों, रिजेंट और ट्यूब की खरिदी बाजार में चल रहे किमतों से अधिक किमतों में बेचकर भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया गया था इसकों लेकर आज सदन में ध्यानाकर्षण लगाया गया था और जांच की मांग की गई। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल द्वारा बताया गया है कि महालेखाकार से भी बताया गया है कि कंपनी का निर्णय नहीं हुआ है या फिर सीजीएमएससी द्वारा करायी नहीं गई है साथ ही जो भी जांच होनी चाहीए वह भी नहीं हुई है किन्तु अब इस मामले पर कठोरता और गंभिरता से जांच होगी और ACS की अध्यक्षता में 02 आईएएस आधिकारियों की कमिटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी। जिसमें वर्ष 2021, 2022 और वर्ष 2023 में जो खरिदी हुई है इसकी जांच होगी और 03 महिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। श्री कौशिक ने कहा कि आज एक बड़ी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा की गई है इसके लिये मै उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं की पूर्व शासनकाल में कांग्रेस की सरकार द्वारा जिस प्रकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता रहा और जिस प्रकार से जहां पर मांग न हो वहां दवाई की सप्लाई की गई, जहां मशिन नहीं है वहां रिजेंट की सप्लाई की गयी और इस प्रकार से बहुत बड़े स्तर पर मिली भगत कर ठेकेदारों के द्वारा टेंडर लगाकर डिंमाड कर करप्शन की गई और छत्तीसगढ़ के करोड़ों-अरबों रूपयों का भ्रष्टाचार किया गया पर अब भ्रष्टाचार का उजागर जनता के बीच में होगा। इसके साथ ही जिस प्रकार से लगातार ऐसे मामले जो सामने आते रहे है इस जांच के बाद उस पर रोक लगेगी और दोषियों पर सख्ती से कार्यवाही होगी जिससे आने वाले समय में ऐसे मामलों में कमी और सुधार आएगी।
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मामले में ऐसे तमाम लोग है जो इसमें गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थें उन पर सख्ती से कर्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button