Uncategorized

Invest MP Road Show: कोयम्बटूर में ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ रोड शो का शुभारंभ आज, CM मोहन दक्षिण के उद्योगपतियों से निवेश के लिए करेंगे संवाद

Invest MP Road Show: भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ाने राज्य सरकार मुंबई के बाद अब कोयंबटूर में इन्वेस्ट मध्यप्रदेश रोड शो का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जुलाई को कोयंबटूर में इन्टरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के लिए अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव, देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में रोड शो और इंटरेक्टिव सेशन से निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा।

Read more: इन राशियों की किस्मत चमकाएंगे विष्णु जी, गुरु मंगल योग से मिलेगी बड़ी कामयाबी, होगी पैसों की बरसात… 

कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों से अवगत कराना और प्रदेश की प्रगति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। CM डॉ. मोहन यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। CM वन-टू-वन के दौरान एक-जिला-एक-उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर चर्चा करेंगे। दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयम्बटूर में टेक्सटाइल पार्क,आईटी पार्क एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास होंगे। एडवांटेज मध्यप्रदेश लघु फिल्म से उद्योगपतियों को एमपी में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

मेसर्स बेस्ट कॉपोर्रेशन एवं मेसर्स क्राफ्ट्समैन के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में अपने अनुभव को साझा करेंगे। राज्य के औद्योगिक परिदृश्य एवं भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस इन्टरएक्टिव सत्र का उद्देश्य पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क जैसी प्रमुख योजना के साथ आईटी पार्क और टेक्सटाईल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के लिए निवेशकों को आकर्षित करना है।

बता दें कि फरवरी 2025 में होने वाली इन्वेस्ट मध्यप्रदेश : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ओर ले जाने वाली ‘रोड-टू-जीआईएस’ के तारतम्य में इसका आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों की जानकारी देंगे। मुम्बई में इन्टरएक्टिव सेशन आॅन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्युनिटिज इन म.प्र. का पहला सत्र हो चुका है अब यह दूसरा सत्र होगा।

Read more: 7 दिन में मालामाल हो जाएंगे ये 3 राशि के लोग, शुक्र की चाल से मिलेगा पैसा ही पैसा, हर काम में कामयाबी 

Invest MP Road Show: इस आयोजन के जरिए निवेशकों को प्रमुख हितधारकों के साथ चर्चा करने और उद्योग जगत की हस्तियों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। गहन चचार्ओं और संभावित सहयोग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव से उद्योगपतियों की वन-टू-वन बैठकें होंगी। साथ ही राज्य की एक-जिला-एक-उत्पाद (ओडीओपी) योजना की जानकारी भी दी जाएगी। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के कुशल कार्यबल, प्रचुर संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण से देश के प्रमुख उद्योगपतियों को रूबरू करवाकर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है, जिससे मध्यप्रदेश, देश के प्रमुख निवेश स्थलों में अग्रणी स्थान पा सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button