देश दुनिया

आज से 8 करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा 5 किलो अनाज और चावल, जानिए बिना राशन कार्ड वालों को राशन कैसे मिलेगा-Big News Todays Start Free food grain supply for 8 crore migrants for Next 2 months | business – News in Hindi

जानिए बिना राशन कार्ड 8 करोड़ लोगों को मुफ्त में कैसे मिलेगा 5 किलो अनाज और चावल

मुफ्त चावल और गेहूूं के लिए करना होगा ये काम

केंद्र सरकार (Government of India) शनिवार से बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी भी प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन और 1 किलो चना 2 महीने तक देगी. अब सवाल उठता है कि ये कैसे होगा? आइए जानें इससे जुड़ी सभी बातें

नई दिल्ली. कोरोना के इस संकट में भारत सरकार (Government of India) ने प्रवासी मजदूरों (Migrants Labours) के लिए मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत दो महीने के लिए प्रवासी मजदूरों को फ्री अनाज दिया जाएगा. जिन मजदूरों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है, उन्हें भी प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन और 1 किलो चना 2 महीने तक जरूर मिलेगा. सरकार का मानना है कि इससे 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा.

जिनके पास राशन कार्ड नहीं उन्हें कैसे मिलेगा मुफ्त अनाज- केंद्रीय खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय का कहना है कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे अपना आधार ले जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उनको एक स्लिप मिलेगी. जिसे दिखाने पर मुफ्त में अनाज मिल जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू कर सकती है. जैसे दिल्ली सरकार चला रही है.

केंद्रीय खाद्य और आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कहा कि सरकार ने राहत पैकेज के तहत से प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष घोषणाएं की है. जिसमें NFSA लाभार्थी के अलावा10 फीसदी वैसे प्रवासी मजदूर शामिल हैं जिनके पास NFSA राशनकार्ड नहीं है. साथ ही, राज्य के राशनकार्ड में भी उनका नाम नहीं हैं.

रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने कहा है कि इस संबंध में मैंने खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के सचिवों और FCI के CMD को निर्देश दे दिए हैं.अनाज वितरण का क्रियान्वयन, प्रवासी श्रमिकों की पहचान करना और उनके सूची का संधारण करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.लाभार्थियों की सूची बाद में 15 जुलाई तक देने का निर्देश दिया है.

राशन उपलब्‍ध कराने के लिए टेक्‍नोलॉजी सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया जाएगा. वित्‍त मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्‍यों में रह रहे प्रवासी परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन को नहीं ले पाते हैं. इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड का एलान किया गया है.

3500 करोड़ रुपये होंगे खर्च- सरकार ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को अनाज की आपूर्ति का पूरा खर्च वह वहन करेगी. इस पर सरकार दो महीने के लिए 3500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राज्‍य सरकारों पर इसके कियान्‍वयन का जिम्‍मा होगा. वही प्रवासी मजदूरों की पहचान करेंगे

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 5:16 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button