धान के अवैध व्यापार, परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय निगरानी दल गठित
धान के अवैध व्यापार, परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय निगरानी दल गठित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में गठित निगरानी दल के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नयी निगरानी दलों को गठन किया है। यह दल धान के अवैध व्यापार एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के साथ-साथ कोचियों, व्यापारियों और धान की परिवहनकर्ताओं पर निगाह रखेंगे तथा उपार्जन केंद्रों एवं राईस मिलों में संग्रहित धान के स्टाक का भी भौतिक सत्यापन करेंगे। जिला स्तरीय निगरानी दल में डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन भगत, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के श्री यूके कौशिक, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डीके ब्यौवहार, जिला खाद्य अधिकारी श्री विमल कुमार दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी श्री उपेंद्र कुमार खाण्डेकर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री मुकेश दुबे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता और कृषि उपज मण्डी समिति मुंगेली के श्री डीपी बघेल शामिल है। इसी तरह विकासखण्ड स्तरीय निगरानी दल में मुंगेली विकासखण्ड के लिए मुंगेली के तहसीलदार श्री अमित सिन्हा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री एसके मिश्रा एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुशील टण्डन, सहायक विकास अधिकारी श्री एनके कश्यप, विपणन विभाग के वरिष्ठ सहायक श्री मनोज यादव, जिला सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक श्री रमेश चंद्राकर और कृषि उपज मण्डी के निरीक्षक श्री डीपी बघेल, श्री राजेंद्र भास्कर तथा सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री यशु दास शामिल है। लोरमी विकासखण्ड के लिए गठित निगरानी दल में लोरमी के तहसीलदार श्री मायानंद चंद्रा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफुल्ल पाण्डेय, खाद्य निरीक्षक लोरमी श्री विक्रांत नायडू, सहायक विकास अधिकारी श्री कैलाश चंद्र कश्यप, क्षेत्र सहायक लोरमी श्री मिथलेश कुमार ठाकुर, जिला सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक श्री रामेश्वर खरे, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल शुक्ला एवं सहायक उप निरीक्षक श्री ज्वाला प्रसाद कश्यप, पथरिया विकासखण्ड के लिए गठित निगरानी दल में पथरिया के तहसीलदार श्री हरिओम द्विवेदी, सहायक खाद्य अधिकारी श्री वीएल शुक्ला, खाद्य निरीक्षक श्री संदीप पाण्डेय, सहकारिता विभाग के सहायक विस्तार अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार साहू, विपणन विभाग के क्षेत्र सहायक श्री श्रीराम देशपाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक श्री बलराम भोई और उप मण्डी प्रभारी पथरिया के श्री मोतीलाल परे शामिल है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100