जून माह में यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मंडल के जांजगीर-नैला, अकलतरा, सक्ती, खरसिया, अमलाई व अम्बिकापुर स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित
*जून माह में यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मंडल के जांजगीर-नैला, अकलतरा, सक्ती, खरसिया, अमलाई व अम्बिकापुर स्टेशनों के बुकिंग कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 22 जुलाई 2024
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। UTS मोबाइल ऐप का उपयोग करके यात्री बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे बुकिंग कार्यालयों पर भीड़ कम होती है और यात्रियों को बेहतर सेवा मिलती है | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क के माध्यम से टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी निरंतर दी जा रही है, जिससे यात्रीगण इसका सरलतापूर्वक प्रयोग कर इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठा सके | इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बुकिंग स्टाफ को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है |
मंडल के सभी स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय के कर्मचारियों ने यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट लेने के लाभों को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनके इस प्रयास से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से ऑनलाइन अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई | साथ ही यात्रियों को भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में सुविधा और समय की बचत हुई । माह जून में मंडल के जांजगीर-नैला, अकलतरा, सक्ती, खरसिया, अमलाई व अम्बिकापुर स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन अनारक्षित टिकट की बिक्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सराहनीय योगदान दिया गया |
इस सराहनीय योगदान के लिए आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने उपरोक्त सभी स्टेशनों के बुकिंग कार्यालय के कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बुकिंग कार्यालय के कर्मचारियों के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई ।
इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।