US President Election: बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर बराक ओबामा का बड़ा बयान, बोले- भविष्य की राह अनजान है, लेकिन…

नई दिल्लीः US President Election तमाम अटकलों के बीच बीती रात अमेरिका के राष्ट्रपति और डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन देने की घोषणा की है। इस बीच अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन की उम्मीदवारी से हटने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने उनके कार्यकाल की जमकर तारीफ भी की है।
Read More : Heavy Rainfall: भारी बारिश के चलते हवाई सेवा ठप, 30 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, 15 डाइवर्ट…
US President Election ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जो बाइडन अमेरिका के सबसे अहम राष्ट्रपति है, साथ ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। आज एक बार फिर उन्होंने ये बात साबित कर दी कि वह सच्चे देशभक्त हैं।’ ओबामा को बतौर उपराष्ट्रपति चुनने के समय को याद करते हुए ओबामा ने कहा कि ’16 साल पहले जब मैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तलाश कर रहा था तो मुझे जो बाइडन के जनसेवा के क्षेत्र में शानदार करियर के बारे में पता था। लेकिन मैं उनकी तारीफ उनके जुझारूपन और सहानुभूति वाले चरित्र और उस विचार के लिए करता है, जिसमें वो हर नागरिक को अहम मानते हैं।’
कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर कही ये बात
ओबामा ने कहा कि हम अनजान राहों पर आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी के नेता कुछ ऐसा करेंगे, जिससे सर्वश्रेष्ठ नामांकन सामने आएगा। मुझे विश्वास है कि जो बाइडन का एक समृद्ध, उदार और एकजुट अमेरिका का विजन अगस्त में होने वाले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में दिखाई देगा।’ ओबामा बोले ‘जो बाइडन संघर्ष से पीछे हटने वाले नेता नहीं हैं, लेकिन अब मशाल अगले दावेदार को थमाना उनके लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन उन्हें लगा कि यह अमेरिका के लिए सबसे सही फैसला है। यह बाइडन का देश के प्रति प्यार का सबूत है।
Joe Biden has been one of America’s most consequential presidents, as well as a dear friend and partner to me. Today, we’ve also been reminded – again – that he’s a patriot of the highest order.
Here’s my full statement: https://t.co/Bs2ZumFXxe
— Barack Obama (@BarackObama) July 21, 2024