Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में हंगामा, विपक्ष ने NEET, कांवड़ यात्रा पर घेरा

नई दिल्ली : Budget session 2024 : संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसमें मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। हालांकि सरकार और विपक्ष के बीच टकराव टालने के लिए संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। जिसमें 44 पार्टियां शामिल हुईं। बैठक में कांग्रेस ने जहां डिप्टी स्पीकर का पद मांगा। वहीं JDU ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की। बैठक में NEET, कांवड़ यात्रा का मुद्दा भी उठा।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : भाजपा सरकार पर बरसे जीतू पटवारी, कहा-कांग्रेस कार्यकर्ता किए जा रहे प्रताड़ित 

Budget session 2024 : संसद के मानसून सत्र में सबकी नजर 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट पर है, लेकिन इसी बीच सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के आसार भी बन रहे हैं। विपक्ष के पास कई ऐसे मुद्दे हैं। जो सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इनमें सबसे प्रमुख मुद्दा है। NEET-UG पेपर लीक का मुद्दा जिसके चलते सदन में पहले भी काफी हंगामा हो चुका है। इस मुद्दे पर सदन के एक बार फिर गरमाने के आसार हैं। वहीं दूसरी बड़ा मुद्दा है अग्निवीर और बेरोजगारी का मुद्दा जिसे राहुल गांधी जोर-शोर से उठा रहे हैं और लोकसभा की पिछली कार्रवाई के दौरान भी उन्होंने इसे लेकर सरकार पर गंभीर सवाल दागे थे।तीसरा बड़ा मुद्दा है जम्मू में बढ़ती आतंकी घटनाएं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर में आतंक घटनाओं में इजाफा हुआ है कई जवान शहीद हुए हैं। चौथा बड़ा मुद्दा मणिपुर हिंसा पीएम मोदी के मणिपुर नहीं जाने पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। वहीं पांचवा बड़ा मुद्दा जिस पर संसद गरमा सकती है वो है। लगातार बढ़ती रेल दुर्घटनाएं एंटी कोलिजन डिवाइस लगाने में सरकार के दावों और जमीनी हकीकत में अंतर के चलते विपक्ष इसे मुद्दा बना सकता है।

संसद में कामकाज में बाधा ना पड़े इसके लिए सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की परंपरा है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू की बुलाई सर्वदलीय बैठक में 44 पार्टियां शामिल हुईं। सभी ने सत्र को लेकर अपनी अपनी मांगे रखी और सरकार के कामकाज को लेकर नाराजगी भी जताई।

सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने सभी पार्टियों को सुझाव देने के लिए आभार जताया। लेकिन इसके साथ ही साफ किया कि सदन चलाना सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : सत्र की तैयारी… कौन किस पर भारी? कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 

Budget session 2024 : संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी सरकार 23 जुलाई को पहला बजट पेश करेगी। लोकसभा में बीजेपी पहली की तरह संख्याबल में ज्यादा मजबूत नहीं है। दूसरी ओर विपक्ष के पास उसे घेरने के लिए कई मुद्दे हैं। अब ये संसद की कार्यवाही के दौरान ही पता चलेगा की कौन किस पर भारी पड़ता है और सदन की कार्यवाही कितना सुचारू रूप से चल पाती है और आम लोगों के मुद्दों पर हमारे संसद कितनी सार्थक बहस कर पाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button