Sonu Sood vs Kangana: अब सोनू सूद से भिड़ी सांसद कंगना रनौत.. कहा, इस चीज को भी बदल दो ‘मानवता’ से.. देखें दोनों का Tweet
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/1200-675-22002621-395-22002621-1721475869895-FYS58l-780x470.jpeg)
मुंबई: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। (Kangana Ranaut’s sharp reply to Sonu Sood) इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की टिप्पणी के बाद हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Sonu Sood vs Kangana Ranaut on X
कंगना रनौत, जो एक अभिनेत्री और एक राजनीतिज्ञ दोनों हैं, ने सोनू सूद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कंगना रनौत की टीम सहमत है। हलाल की जगह ‘मानवता’ होनी चाहिए। 5 घंटे हर दुकान पर केवल एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए “मानवता।”
Agree, Halal should be replaced with “ HUMANITY” https://t.co/EqbGml2Yew
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 19, 2024
Sonu Sood Tweet on UP nameplate controversy?
अभिनेता सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों और स्टॉल पर दुकान मालिकों के नाम वाली नेमप्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सूद ने पोस्ट किया, “हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता।”
Up Muslims Name Plate Comtrovercy
There should be only one name plate on every shop : “HUMANITY”
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2024
सूद की पोस्ट को उपयोगकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश की आलोचना के रूप में देखा है। (Kangana Ranaut’s sharp reply to Sonu Sood) राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य और पेय पदार्थ बेचने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। सत्तारूढ़ दल ने जहां इस कदम की सराहना की है, वहीं विपक्ष ने इसकी आलोचना की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें