छत्तीसगढ़

*मां के नाम पर आयुष ग्राम सिंघरी में औषधीय पौधों का किया गया रोपण

*मां के नाम पर आयुष ग्राम सिंघरी में औषधीय पौधों का किया गया रोपण*
*आयुर्वेद चिकित्सक की अपील पर ग्रामीणों ने लिया पौधों की देखभाल का संकल्प*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 20 जुलाई 2024
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सिंघरी के प्रभारी डॉ कुमुदिनी पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीमती पटेल की अपील पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत औषधीय महत्व के 100 पौधे लगाए। लगाए गए पौधों में कचनार, अमलतास, घृतकुवारी, शतावरी, आवला, आम, नीम, तुलसी, अर्जुन, करंज, मुनगा, कटहल, अमरूद इत्यादि फलदार और औषधीय गुणों वाले पौधे शामिल हैं। सभी ने पौधों के बढ़ते तक इसकी सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी ली है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन में सरपंच श्रीमती गिरिजा यादव, फार्मासिस्ट लक्ष्मी कुमार साहू, औषधालय सेवक सत्य प्रकाश माथुर, पी.टी.एस. कुशल यादव, मितानिन निर्मला यादव, जनप्रतिनिधि रघुवीर कौशिक, धर्मेंद्र पाठक,प्रकाश प्रेमी, संजीव बैनर्जी, विनोद यादव, प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर, शिक्षकगण एवम स्कूली छात्र छात्राओं का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button