छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में नये कोक ग्राइंडिंग सुविधा का शुभारंभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मॉडेक्स योजना के तहत सिंटरिंग प्लांट-3 के लिए दो नये कोक ग्राइंडिंग मिल्स की शुरुआत के साथ बीएसपी प्रोजेक्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा, महाप्रबंधक सिंटर प्लांट्स  डी डी पात्रो, उप महाप्रबंधक प्रभारी एसपी-3 बी सी रॉय, उप महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ-कोक जोन पी के चद्दर, उप महाप्रबंधक परियोजनाएँ-कोक जोन एस के सराफ  और उप महाप्रबंधक परियोजनाएँ  उन्मेष भारद्वाज की उपस्थिति में इस सुविधा का उद्घाटन किया।

मेसर्स इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इण्डिया लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा इन दो रॉड मिल्स के उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और कमिशनिंग के कार्य को पूर्ण किया गया है। मेसर्स मेकॉन, राँची इस परियोजना के लिए सलाहकार रहे। कोक ओवन के कोक सॉर्टिंग प्लांट से उत्पन्न कोक ब्रीज और ब्लास्ट फर्नेसेस से उत्पन्न रिटर्न कोक फाइंस को 3 मिमी से कम के साइज में इस रॉड मिल्स के माध्यम से ग्राइंडिंग द्वारा सिंटर बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जायेगा।  इसके शुभारंभ होने के साथ ही सिंटर प्लांट से उत्पादन बढऩा संभव हो पायेगा।

Related Articles

Back to top button