Uncategorized

Shiva Stuti in Sawan Somwar : सावन सोमवार के दिन पूजन के दौरान करें शिव स्तुति का पाठ, मिलेगा मनचाहा फल

नई दिल्ली। Shiva Stuti in Sawan Somwar : 22 जुलाई का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन से सावन माह की शुरुआत हो रही है। ये माह भोलेनाथ की पूजा अर्चना को समर्पित है। इस दौरान चातुर्मास होने के कारण सृष्टि का संचालन महादेव के हाथों में होता है। ऐसे में उनकी पूजा करने से मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती है। सावन माह में आने वाले सभी सोमवार को व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि इस उपवास को रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा कुंवारी कन्याओं के लिए ये व्रत बेहद खास होता है। इससे मनचाहे वर की प्राप्ति के योग बनते हैं।

read more : Train Live Location : अब बिना इंटरनेट के देखें ट्रेन की लाइव लोकेशन, तुरंत डाउनलोड करें ये एप, देखें प्रोसेस 

Shiva Stuti in Sawan Somwar : हर साल की तरह इस बार भी सावन माह शुभ योग से भरा है। इस दौरान पहला सावन सोमवार व्रत 22 जुलाई 2024 के दिन रखा जाएगा। इस तिथि से ही सावन माह की शुरुआत होगी और कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी। भक्त अगर सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं तो उन्हें पूजन के दौरान शिव स्तुति का पाठ जरूर करना चाहिए। शिव स्तुति का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

भगवान शिव की स्तुति

आशुतोष शशांक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा।।
निर्विकार ओमकार अविनाशी,
तुम्ही देवाधि देव,
जगत सर्जक प्रलय करता,
शिवम सत्यम सुंदरा।।

निरंकार स्वरूप कालेश्वर,
महा योगीश्वरा,
दयानिधि दानिश्वर जय,
जटाधार अभयंकरा।।

शूल पानी त्रिशूल धारी,
औगड़ी बाघम्बरी,
जय महेश त्रिलोचनाय,
विश्वनाथ विशम्भरा।।

नाथ नागेश्वर हरो हर,
पाप साप अभिशाप तम,
महादेव महान भोले,
सदा शिव शिव संकरा।।

जगत पति अनुरकती भक्ति,
सदैव तेरे चरण हो,
क्षमा हो अपराध सब,
जय जयति जगदीश्वरा।।

जनम जीवन जगत का,
संताप ताप मिटे सभी,
ओम नमः शिवाय मन,
जपता रहे पञ्चाक्षरा।।

आशुतोष शशांक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ।।
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button