Uncategorized

प्रदेश की भाजपा सरकार को बड़ा झटका, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इस नेत्री ने दिया पद से इस्तीफा

लखनऊ: Minister of State Sonam Kinnar resigned from the post : यूपी सरकार और संगठन के बीच तकरार और बढ़ गई है। दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनम किन्नर ने भ्रष्टाचार और अफसरों की मनमानी का आरोप लगाया है।

read more: Sai cabinet decision in hindi : भूपेश सरकार का यह फैसला रद्द, छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन 

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर के इस्तीफे से संगठन में खलबली मच गई है। सोनम किन्नर ने कहा है कि अधिकारी बंदरबाट कर रहे हैं। अधिकारी कार्यकर्ताओं की सुनते नहीं हैं। मेरे खुद के विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है। सोनम किन्नर ने कहा कि अब मैं संगठन में काम करूंगी। संगठन सरकार से बड़ा है।

read more: IAS-IPS Transfer: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई IAS-IPS अधिकारियों का तबादला, सीएम सुरक्षा में भी बदलाव 

उत्तर प्रदेश में सियासी तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। सोनम किन्नर राज्यपाल से मिलने पहुंचीं थीं। तब से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपना इस्तीफा दे सकती हैं। बता दें कि सोनम सपा छोड़कर बीजेपी में आईं थीं।

सोनम किन्नर ने लगाए कई आरोप

सोनम किन्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था, तो उसकी जिम्मेदारी मैं लेती हूं। सोनम किन्नर ने कहा कि अधिकारियों ने सरकार का बेड़ा गर्क कर दिया है। कुछ अधिकारी तो सीएम योगी तक की नहीं सुनते हैं। अफसरों को सिर्फ पैसा कमाने से मतलब है। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम योगी से शिकायत कर कहा है कि मेरे विभाग में कई अफसर काम नहीं करते हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मेरे बच्चे का एडमिशन करने के लिए अफसर से बोला, लेकिन वो तक नहीं हुआ। ऐसे राजा के साथ कैसे काम करूंगी, मैं इस्तीफा दूंगी और संगठन में काम करूंगी।

सोनम किन्नर हमेशा से ही अफसरशाही के खिलाफ मुखर रही हैं। मालूम हो कि सोनम किन्नर शुरू से ही योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ भी आवाज उठाती रही हैं।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button