छत्तीसगढ़

शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु परीक्षा 23 जुलाई को।*

*शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु परीक्षा 23 जुलाई को।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 19 जुलाई 2024
वर्ष 2024-25 में शासकीय नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर में प्रवेश हेतु 6 छात्रों का चयन कर उन्हें एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं स्वीमिंग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी आयु दिनांक 31.12.2024 को 14 वर्ष से कम हो सब जूनियर वर्ग में एवं ऐसे छात्र जिनकी आयु 31.12.2024 को 18 वर्ष से कम हो वे क्रीड़ा परिसर की चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पिछड़ा वर्ग के बालक खिलाडियों का अंतिम चयन 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4 गुना 10 मी0), स्टैण्डिंग ब्राड जम्प, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंडिंग, पुश-अप, लेग रेसिंग, सिट-अप एवं 400 मीटर दौड़ इत्यादि टेस्ट के आधार पर मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई 2024 को स्व. बीआर यादव, राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। 24 जुलाई 2024 को चयन सूची जारी कर चयनित छात्रों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा। तत्पश्चात् क्रीड़ा परिसर में प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी। इनके आवास की व्यवस्था सीपत रोड में स्थित साइंस कॉलेज के सामने नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास बिलासपुर में की जाएगी। अभ्यास हेतु स्व बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई के मैदान, चिंगराजपारा कबड्डी मैदान एवं जिला खेल परिसर स्थित स्वीमिंग पुल का उपयोग किया जाएगा। छात्रों को अध्ययन हेतु हाईस्कूल चिंगराजपारा, चॉटीडीह एवं उच्चतर माध्यमिक शाला बालक सरकण्डा बिलासपुर में प्रवेशित कराया जाएगा। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ खेल किट एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था क्रीड़ा परिसर में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button