अजा जजा के संघ लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को मिलेगा 1 लाख की प्रोत्साहन राशि। 6 अगस्त तक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन आमंत्रित
अजा जजा के संघ लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को मिलेगा 1 लाख की प्रोत्साहन राशि। 6 अगस्त तक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन आमंत्रित।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट 19 जुलाई 2024
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। आयुक्त आदिम जाति एवं अजा विकास विभाग रायपुर द्वारा 6 अगस्त तक इसके लिए आवेदन मंगाये गये हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवार उक्त तिथि तक अपना आवेदन ब्लॉक डी, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से जमा कर सकेंगे। पात्रता आदि के संबंध में बताया गया कि आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी अजा अथवा अजजा वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 में पास किया हुआ होना चाहिए। आयकर दाता न हों, जिन्होंने केन्द्र अथवा राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त रहवासी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हो तथा पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं उठाया हो। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप ट्राईबल विभाग की वेबसाईट WWW डॉट ट्राईबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त कर सकते हैं।