छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट *पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही का दिया गया निर्देश

*थाना मस्तूरी*
*जुआरियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
*पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही का दिया गया निर्देश*
*जुआ का फड लगाते 4 जुआरी गिरफ्तार*
*जुआरियों से 18120 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश और बोरी फट्टी जप्त*
–00–
नाम आरोपी –
*01 संतोष कुमार प्रजापति पिता चैर्थ राम प्रजापति उम्र 48 साल निवासी बाजार गली मस्तूरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर*
*02. शिवशंकर पांडेय पिता गिरजाशंकर पाांडेय उम्र 35 साल पता पुराना बाजार मेन रोड मस्तूरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर*
*03 अमित वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा उम्र 35 साल पता देवनंदन नगर फेस 1 सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ0ग0*
*04. दीपक चैधरी पिता दयाराम चैधरी उम्र 35 साल पता सरगवां थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर*

–00–
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.07.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मस्तूरी बनभरिया तालाब के नीचे खेत के पास कुछ व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सउनि कृष्ण कुमार मरकाम एवं हमराह स्टाफ को रेड कार्यवाही वास्ते रवाना हुए थे जो बनभरिया तालाब के पास जुआ रेड किये जो कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग गए जुआ खेलते हुए जुआरी 01. संतोष प्रजापति 2. शिवशंकर पांडेय 3. अमित शर्मा तथा 4़. दीपक चैधरी मिले जिनके पास एवं फड से कुल 18120 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश एवं बोरी फट्टी मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक अवनीश पासवान, सउनि कृष्ण कुमार मरकाम, आर. 445 नवीन बाघडे, 1367 दिनेश निराला, 302 प्रेमशंकर बंजारे, 1304 सानंद तिग्गा का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button