Road Accident In Pune: NCP नेता के बेटे ने कार से टेम्पो को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल..
Road Accident In Pune: पुणे। ड्रिंक एंड ड्राइव का एक और मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NCP (शरद गुट) के नेता के बेटे ने टेंपों को टक्कर मारी, जिसमें ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार चला रहा शरद गुट का नेता बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ शराब के नशे में था, जिसने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी और इस हादसे में सौरभ भी घायल हुआ। फिलहाल इस हादसे में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर FIR दर्ज कर लिया गया है।
जानें पूरा मामला
पुणे के पूर्व उप महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के नेता बंडू गायकवाड़ के बेटे ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी गाड़ी से एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना मंगलवार को सुबह करीब 5 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ (25) गलत दिशा में ‘टाटा हैरियर’ चला रहा था, जिससे मंगलवार तड़के पुणे स्थित मंजरी-मुंधवा रोड पर यह हादसा हो गया, जिसमें वह भी घायल हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज गति से आ रही एसयूवी मुर्गियों से भरे टेम्पो से टकरा जाती है।
Road Accident In Pune: पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक और उसका सहायक भी हादसे में घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जो कथित तौर पर लापरवाही से और गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। हमने उसे हिरासत में नहीं लिया है, क्योंकि अभी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।