छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डीएव्ही, नंदिनी के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में फिर मारी बाजी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से नंदिनी में संचालित डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई कक्षा-10वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा-2020 में डीएव्ही इस्पात पब्लिक स्कूल, नंदिनी अहिवारा के छात्र छात्राओं ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए उत्साहजनक परिणाम दिया। कक्षा दसवी में कुल 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शिरकत की। इनमें 9 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 12 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया। इसमें शाला के डॉली वर्मा 96.2 प्रतिशत, संघ मित्रा गौड़ा 96 प्रतिशत, सुनयना साहू 94.2, रावी सोनी 94 प्रतिशत, उपासना यादव 93.6 प्रतिशत, मोहम्मद आरिश खान 93.2 प्रतिशत, क्षितिज शुक्ला 92.6, हर्षवीर बारले 91.8 प्रतिशत, समीक्षा खरब 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शाला में विषयवार अधिकतम प्राप्तांकों में डॉली वर्मा संस्कृत-100, मनन बाफना गणित-100 एवं अन्य विद्यार्थियों ने विषयवार विज्ञान-98, अंग्रेजी-97, हिंदी-91, सामाजिक विज्ञान-98 अधिकतम अंक प्राप्त किये।

इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र, नंदिनी माईंस, वी बी सिंह ने एवं विद्यालय के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय निदेशक-छत्तीसगढ़ प्रक्षेत्र श्री प्रशांतकुमार ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही समस्त शाला परिवार व शाला समिति के सभी पदाधिकारियों ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएँ दी।

Related Articles

Back to top button