Uncategorized

अंडर 19 के पूर्व कप्तान को पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, घर में घुसते ही दनादन सीने में दाग दी गोलियां

कोलंबो: Dhammika Niroshana shot dead खेल जगत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल अंडर 19के पूर्व कप्तान की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दिन दहाड़े वारदात को परिवार के सामने अंजाम दिया है। इस दौरान उनके बच्चे भी वहां मौजूद थे। फिलहाल पुलिस फारार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More: Ration Scam In Surajpur: गरीबों का राशन चट कर गए बेईमान दुकान संचालक, किया 23 लाख रुपए राशन का गबन, 8 लोगों पर FIR दर्ज

Dhammika Niroshana shot dead मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2024 की रात धम्मिका निरोशन अंबालांगोडा स्थित अपने घर पर बच्चों और पत्नी के साथ थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पर घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की मौत हो गई।

Read More: Protest On Reservation: पूरे देश के स्कूल-कॉलेजों को तत्काल बंद करने का ऐलान, इतने दिनों तक नहीं होगी पढ़ाई, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया फैसला 

फिलहाल हत्यारे ने न‍िरोशन पर गोली क्यों चलाई, यह कारण अभी स्पष्ट नहीं है और संदिग्ध फरार हैं। अंबालांगोडा पुलिस फिलहाल अपराधी को पकड़ने की कोश‍िश कर रही हैं और मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी 12 बोर की बंदूक के साथ आया था।

Read More: Aaj Ka Mausam Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें कि 41 वर्षीय निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला। उन्होंने दो साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला, उन्होंने दस मौकों पर टीम की कप्तानी भी की। न‍िरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बैटर थे। 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न‍िरोशन ने 5 पारियों में 19.28 के एवरेज से 7 विकेट झटके थे।

Read More: Ladla Bhai Yojana: 12वीं पास युवाओं को बड़ा तोहफा, सरकार हर महीने देगी 10 हजार रुपए, प्रदेश में शुरू हुई ये खास स्कीम..

निरोशन अपने करियर के दौरान अच्छे गेंदबाज थे। उन्होंने अंडर-19 के बाद घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपना क्रिकेट सफर जारी रखा। वह चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए भी नजर आए। क्रिकेटर की मौत के बाद उनका पर‍िवार सन्न है।

Read More: Salary Hike Latest News: आ गए सरकारी कर्मचारियों के अच्छे दिन, सैलरी में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button