खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

MLA देवेंद्र यादव ने थाने में बयान दर्ज कराया.

MLA देवेंद्र यादव ने थाने में बयान दर्ज कराया.

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सोमवार को MMS कांड के मामले में अपना बयान दर्ज कराने भिलाई नगर थाने पहुंचे। Bhilai Nagar भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने उनका बयान दर्ज किया। इस दौरान विधायक देवेंद्र ने कहा कि इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है। गृहमंत्री कहते हैं कि वो इसकी जांच कराएंगे, जबकि उन्होंने खुद एफआईआर दर्ज कराकर मांग की है इसकी जांच की जाए।


भिलाई नगर थाने में थाना प्रभारी कक्ष के अंदर विधायक देवेंद्र यादव का डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया। इस दौरान MMS कांड से जुड़े मामले में उनसे कई सवाल भी पूछे गए। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले के सभी साक्ष्य पुलिस को दे दिए थे। पुलिस के द्वारा वीडियो की जांच कराई गई थी। पुलिस को और जो भी जानकारी इसमें उनसे चाहिए वो दे देंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS वायरल हुआ था। उसमें एक युवक एक लड़की के साथ नाजायज संबंध स्थापित करते हुए दिखाया गया था। भाजपा के कुछ लोगों ने ऐसा दावा किया था कि MMS में महिला के साथ जो सख्स है वो विधायक देवेंद्र यादव है। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने खुद एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई थी और रो-रोकर कहा था कि ये फर्जी एमएमएस उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी लोगों द्वारा जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button