छत्तीसगढ़

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में निकाली गई जनजागरूकता रैली

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में निकाली गई जनजागरूकता रैली

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में जनजागरूकता रैली विगत दिनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली से प्रारंभ की गई। जिसमें क्षेत्र के समस्त आर.एच.ओ. (पुरूष), आर.एच.ओ. (महिला), महिला पर्यवेक्षक, पुरूष पर्यवेक्षक, शहरी क्षेत्र मितानिन एवं समन्वयक मितानिन एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए। उन्होने बताया कि इस वर्ष हेतु दिये गये स्लोगन एवं नारा पुरूषों की अब है बारी परिवार नियोजन में भागीदारी का जन संदेश जागरूकता रैली के माध्यम से दिया गया। रैली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली से प्रारंभ कर शहरी क्षेत्र में भ्रमण एवं मानव श्रृंखला बनाकर वापस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर रैली का समापन किया गया। समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं मितानिनों को बताया गया कि 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक जिला चिकित्सालय रामगढ़ मुुंगेली में अधिक से अधिक संख्या में पुरूष नसबंदी के लिये हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरूष पखवाड़ा में आॅपरेशन हेतु लेकर आयें। रैली के आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मार्गदर्शन में जिला आर.एम.एन.सी.एच.$ए सलाहकार जिला प्रबंधक अस्पताल, जिला प्रभारी मिडिया अधिकारी द्वारा कराया गया। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया, 50 बिस्तर मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में 27 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी आॅपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button