Uncategorized

Firing in Trump Rally: राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, डोनाल्ड ट्रंप हुए घायल, देखें वीडियो

Firing in Trump Rally: बटलर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में ट्रंप घायल हो गए हैं। वे पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, तभी एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी।

Read more: अमृतसर-हावड़ा मेल के एक डिब्बे में लगी आग, चलती हुई ट्रेन में उतरने लगे लोग 

रैली की सामने आई वीडियो में देखा गया कि डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं। जिसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड आनन-फानन में उन्हें सुरक्षित गाड़ी में जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप के बाएं कान से खून निकल रहा है। खून उनके चेहरे तक आ गया है। उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें संभाले हुए हैं और उन्हें सुरक्षित रैली से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ये खबर सामने आते ही ट्रंप के शुभ चिंतकों में डर का माहौल बन गया। हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है।

#WATCH बटलर, पेनसिल्वेनिया (USA) में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई। उन्हें अमेरिकी सीक्रेट सर्विस द्वारा एक वाहन तक पहुंचाया गया।

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी।”

(सोर्स – रॉयटर्स) pic.twitter.com/RQSTONZZdC

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024

Read more: Mukhyamantri Mahila Samman Yojana : अब इस राज्य की महिलाओं को हर महीने में मिलेंगे 1 हजार रुपए, सीधे खाते में आएगी राशि, यहां देखें पूरी जानकारी 

गोलीबारी के बाद मस्क ने ट्रंप का किया ‘पूरी तरह से समर्थन’

Firing in Trump Rally: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर ट्रंप के स्वस्थ होने की कामना की है। पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति को गोली लगने के बाद एलन मस्क ने कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं।टेस्ला और एक्स के मालिक ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति ट्रम्प का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’

 

I fully endorse President Trump and hope for his rapid recovery pic.twitter.com/ZdxkF63EqF

— Elon Musk (@elonmusk) July 13, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button