नगर जनसमस्या निवारण शिविर का दूसरा दिन, चार वार्डों से 228 आवेदन आए
नगर जनसमस्या निवारण शिविर का दूसरा दिन, चार वार्डों से 228 आवेदन आए।छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
स्मार्ट सिटी बिलासपुर
दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 1,5,30 और 59 में लगाया गया शिविर।
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शिविरों का किया निरीक्षण।
बिलासपुर आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम सीमाक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे नगर जनसमस्या निवारण अभियान के दूसरे दिन आज चार वार्डों में शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान का प्रयास किया गया। वार्ड क्रमांक 1,5,30 और 59 में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक अपनी समस्या,मांग और सुझाव लेकर पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न विषयों को लेकर 228 आवेदन नगर पालिक निगम को प्राप्त हुए, जिसके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।नगर पालिक निगम द्वारा 10 जुलाई से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यें शिविर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक लगभग एक माह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जाएंगे। इनमें सड़कों की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत आवास सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भवन , भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, संपत्तिकर जैसी मूलभूत सुविधा शामिल हैं जिसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सिकल सेल जांच की सुविधा भी रहेगी। शिविर में स्थानीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जायेगा। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जायेगी।228 आवेदन मिलें।नगर जनसमस्या निवारण शिविर के दूसरे दिन चार वार्डों में आयोजित शिविर में नागरिकों ने अलग-अलग समस्या और मांग को लेकर 228 आवेदन दिए, जिनमें 99 आवेदन राशन कार्ड,4 सड़क नाली मरम्मत,30 आवास, 2 सफाई के , 21 पेयजल, 10 लाइट, 6 संपत्तिकर एवं अन्य प्रकरण से आवेदन संबंधित है।निगम कमिश्नर ने किया निरीक्षण।नगर जनसमस्या निवारण शिविर के तहत वार्डों में लगाए जा रहे शिविर का आज निगम कमिश्नर अमित कुमार ने निरीक्षण किया। चार वार्डों में आयोजित आज सभी शिविर स्थल पहुंचकर निगम कमिश्नर ने नागरिकों से चर्चा किया, इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री कुमार ने समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों के संदर्भ में नागरिकों से फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।