BJP Leader Video Viral: “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़े भाजापा नेता, जमकर हुई तू-तू…, मैं-मैं, देखें वीडियो
BJP Leader Video Viral: भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की है, जिसके तहत लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। हर राज्यों में बढ़-चढ़कर लोग पेड़ लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश के बैरागढ़ में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिस दौरान भाजापा नेता और पार्षद के बीच तीखी बहस हो गई है।
Read more: One India One Ticket Kya hai: रेलवे ने खत्म कर दिया टिकट बुकिंग का झंझट, एक साथ बुक कर सकेंगे ट्रेन की टिकट के साथ मेट्रो का टोकन
मिली जानकैारी के अनुसार, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल और पार्षद अशोक मारण के बीच विवाद हो गया। बता दें कि दोनों बैरागढ़ के साधु वासवानी स्कूल में पौधारोपण के दौरान शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में दोनों नेता और महापौर मालती राय भी मौजूद थीं। इसी बीच किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। भाजपा नेता राम बंसल का आरोप है, कि अशोक मारण ने की भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद की नारेबाजी की। वहीं, अब दोनों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more: Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दरअसल, पीएम मोदी ने “मन की बात” के 101वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं।