Uncategorized

Dulhe Ne Kiya Kand: हाथों पर मेहंदी लगाकर बैठी थी दुल्हन, तभी सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया ये कांड, पूरे परिवार में मचा हड़कंप

गरियाबंद: Dulhe Ne Kiya Kand दहेज भले अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन, आज भी देश में जो शादियां होती हैं उनमें कहीं ना कहीं लोग गिफ्ट के रूप में दहेज देते हैं। वहीं दूसरी ओर समाज दहेज के खिलाफ है जिसके बाद भी लोग शादियों में दहेज की मांग करते हैं। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है। जहां दहेज कम एवं वरमाला में सोने की चैन नहीं मिली तो नाराज दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से दोनों पक्षों के बीच कोहराम मच गया।

Read More: Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-शांति और समृद्धि, दूर होगी आर्थिक तंगी 

Dulhe Ne Kiya Kand मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रावण भाटा डागबँगला का है। दरअसल, यहां बालोद जिले के दल्लीराजहरा के रहने वाले दूल्हा अनिल गंधर्व की शादी गरियाबंद जिले के रावण भाटा डागबँगला में ​तय हुई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम को बाजे गाजे के साथ बारात निकली, पूरा बाराती धूमाधाम से बाजे गाजे के साथ विवाह स्थल तक पहुंचे। इस दौरान बारात स्वागत को लेकर विवाद हो गया। जैसे तैसे विवाद शांत होने के बाद दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के लिए स्टेज पर गए। लेकिन यहां समय हल्के फुल्के कम किमत के वरमाला की बात कहते हुए सोने की चैन वअन्य दहेज के सामान मांगने की बात पर विवाद बढ़ता गया। जिसके बाद दूल्हा ने दहेज कम देने की वजह से शादी करने से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले के बाद दुल्हन पक्ष में कोहराम मच गया। काफी समझाने के बाद भी दूल्हा नहीं माना।

Read More: छत्तीसगढ़ को जल्द ही वापस मिलेगा ‘पावर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा, मनोहर लाल संग मुलाकात पर बोले CM साय 

इधर दुल्हन और उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने इस बात की शिकायत थाने में दी। दुल्हन की मां और दुल्हन के चाचा ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए पहले गरियाबंद थाना और फिर गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपना आवेदन सौंपा। आवेदन में दहेज कम होने के चलते दूल्हा और उसके परिजनों के द्वारा बारात बिना शादी के वापस ले जाने की बात कहते हुए दूल्हे के परिजनों पर कार्यवाई की गुहार लगाई।

Read More: Shivani Raja Oath: पहले 37 साल की सत्ता को किया ध्वस्त.. फिर हाथ में गीता लेकर इस महिला ने ली पद की शपथ, देखते रह गए ब्रिटेन के सांसद 

दुल्हन और उसके परिजनों का आरोप है कि कुलदीप परिवार में 2 दिन पूर्व शादी का आयोजन था। बारात छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा के रहने वाले दूल्हा अनिल गंधर्व के परिजन बरात ले कर पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम को बाजे गाजे के साथ बारात निकली, दूल्हा के परिजन काफी नाचते गाते विवाह स्थल तक पहुंचे थे। लेकिन शादी के पहले दूल्हे ने दहेज की डिमांड की। जिसके बाद विवाद हो गया और दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले गया। जिसके बाद परिजनों ने इस घटना की शिकायत रात में ही गरियाबंद थाना में दी और दूसरे दिन दोपहर को गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले को भी लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने भी तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर से बात करने पर वे कहते हैं शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है विवेचना जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button