Death of Tigers in MP: टाइगर स्टेट में ही राष्ट्रीय पशु की सबसे ज्यादा मौत, अब तक गई इतने बाघों की जान, सामने आई ये बड़ी वजह
भोपालः मध्यप्रदेश को भले ही टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है, लेकिन यहां बाघों की मौत भी बड़ी संख्या में हो रही है। देश में टाइगर स्टेट एमपी बाघों की मौत के मामले में भी नंबर वन है। 6 महीने के भीतर मध्य प्रदेश में 23 बाघों की मौत हुई है। इसका खुलासा वन विभाग की कमेटी NTCA ने किया है।
नेशनल टाइगर कनवर्जेंस अथारिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश बाघों की मौत के मामले में नंबर वन है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है। 6 महीने के भीतर मध्यप्रदेश में 23 बाघों की मौत है। सबसे ज्यादा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 12 मौत हुई है। वहीं पिछले 10 सालों की बात करें तो बांधवगढ़ 65 से अधिक बाघों की जान गई है। इसके पीछे की वजह शिकारी और अंतरराष्ट्रीय तस्कर माने जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में शिकारी और अंतरराष्ट्रीय तस्कर यहां शिकार की वारदात को अंजाम देते हैं।