छत्तीसगढ़
Arms Smuggling Gang Arrested : हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
नगर जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आगाज। पहले दिन वार्ड 20 में शिविर का आयोजन कर किया गया शुभारंभ। 82 आवेदन प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम सीमाक्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आज शुभारंभ किया गया। वार्ड क्रमांक 20 के पंचायत भवन में आयोजित किए गए शिविर में बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक अपनी समस्या, मांग और सुझाव लेकर पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न विषयों को लेकर, 82 आवेदन नगर पालिक निगम को प्राप्त हुए, जिसके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। नगर पालिक निगम द्वारा 10 जुलाई से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यें शिविर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक लगभग एक माह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जाएंगे। इनमें सड़कों की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत आवास सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भवन, भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण, संपत्तिकर जैसी मूलभूत सुविधा शामिल हैं जिसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सिकल सेल जांच की सुविधा भी रहेगी। शिविर में स्थानीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जायेगा। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जायेगी। 82 आवेदन मिलें नगर जनसमस्या निवारण शिविर के पहले दिन वार्ड क्रमांक 20 के पंचायत भवन आयोजित शिविर में नागरिकों ने अलग-अलग समस्या और मांग को लेकर 82 आवेदन दिए, जिनमें 49 आवेदन राशन कार्ड,12 सड़क नाली मरम्मत, 16 आवास एवं 5 अन्य प्रकरण से संबंधित है।
Check Also
Close